सचिन पायलट के कल जन्म दिन पर रिकॉर्ड बनाम शक्ति प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के कल 44वें जन्मदिन पर प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी उनके समर्थकों की ओर से की जा रही है । पायलट के जन्म दिन को लेकर पिछले एक सप्ताह से उनके समर्थको द्वारा जो प्रदेश भर मे की जा रही है उससे स्पष्ट प्रतीत होता है की सचिन पायलट का जलवा अभी भी राजस्थान मे बरकरार है ।

प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर उनके समर्थक ने आज पौधारोपण पायलट के जन्मदिन से ठीक एक दिन पूर्व कर शुभारंभ कर दिया ।

हर विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने रखा है। तो वहीं राजनीति के जानकार इसे शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर भी देख रहे है।सचिन पायलट समर्थकों का दावा है कि पेड़ लगाने के लिए पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

पेड़ लगाने के लिए गड्डे तक कार्यकर्ताओं ने खोद लिए हैं।समर्थकों का दावा है कि इससे पहले साल 2009 में डूंगरपूर जिले में 6 लाख पेड़ लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया था। लेकिन, अब 10 लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।सचिन पायलट के पिछले जन्मदिन पर यानि की 2020 में भी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रिकॉर्ड बनाया था।

पिछले साल पूरे प्रदेश में एक दिन में रक्तदान शिविरों के जरिए 45 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया गया था। कोरोना महामारी की पहली लहर में अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए पायलट समर्थकों ने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था।ऐसे में इस साल नया रिकॉर्ड बनाने का दावा किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम