सभापति पाठक ने बढाया भीलवाड़ा का मान,पीएम मोदी संग लंच का आमंत्रण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के प्रथम नागरिक नगर परिषद सभापति राकेश पाठक राजस्थान के उन पांच नगरीय निकाय प्रमुखों में शामिल है जिन्हें एक अक्टूबर को नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन-2 योजना एवं अमृत योजना-2 की लॉचिंग के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह के लिए आमंत्रण मिला है। दिल्ली में जनपथ रोड पर डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर होने वाले समारोह में इन योजनाओं का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

समारोह में आमंत्रित भीलवाड़ा सभापति राकेश पाठक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। राजस्थान से समारोह में जो 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्वायत शासन विभाग की ओर से भेजा जाएगा उनमें सभापति पाठक सहित पांच जनप्रतिनिधि शामिल है।

इनमें जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर श्रीमती मुनेश गुर्जर, कोटा नगर निगम के मेयर श्री राजीव अग्रवाल, जोधपुर दक्षिण नगर निगम की मेयर श्रीमती विनीता सेठ, नगर परिषद धौलपुर की सभापति श्रीमती खुश्बू शामिल है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने के अभियान संचालित हो रहे है और हर वर्ष स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मानको के आधार पर शहरों की रैकिंग जारी हो रही है।

इसी तरह अमृत योजना के तहत शहरी विकास से जुड़े विभिन्न कार्य किए जा रहे है। इनमें जलापूर्ति, सीवेज सुविधाएं विकसित करना, वर्षा जल निकासी के लिए नाले निर्माण, सावर्जनिक परिवहन सुविधाएं, पार्किंग स्थल का निर्माण, हरित स्थलों, पार्को व मनोरंजन केन्द्रों का निर्माण भी शामिल है।

 भीलवाड़ा के लीए गौरव की बात

आमंत्रण से भीलवाड़ा का गौरव बढ़ा स्वच्छ भारत मिशन-2 योजना एवं अमृत योजना-2 का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा किए जाने वाले शुभारंभ के अवसर पर भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति को आमंत्रित किया जाना सभी शहरवासियों का सम्मान करने के समान है और इससे भीलवाड़ा का गौरव बढ़ेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इन दोनों योजनाओं में भीलवाड़ा आदर्श रूप में कार्य करे और शहर स्वच्छता व विकास का मॉडल बने।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम