शक्करगढ़ पुलिस की बजरी चोरों से सांठगांठ का लगा आरोप, पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर | आज जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष दो जने पेश होकर शक्करगढ़ में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ता सुनील कुमार पिता भूरालाल बलाई उम्र 18 वर्ष पैसा कारीगरी निवासी छाँछिया थाना शककरगढ़ व दीपक कुमार बलाई निवासी खेजड़िया थाना शककरगढ़ ने लिखी शिकायत के आधार पर बताया कि 19 मई गुरुवार को उरणा गांव से कारीगरी का काम कर बांकरा जा रहे थे तभी रास्ते मे बांकरा ओर उरणा के बीच पुलिस कर्मी एक बजरी भरे ट्रेक्टर को थाने ले जा रहे थे जो रास्ते मे गाड़ी रोककर एक बजरी माफिया उन दोनों को बियर की दो केन बोतल दे रहा था हमने बीयर देते

 

उनको देख लिया इस पर उन्होंने गाड़ी भगाकर हमे रोक लिया व आते ही हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी हमने कहा कि हमारे को क्यो पिट रहे हो तो हमारे दोनों मोबाइल छीन लिये व बजरी माफिया को दे दिए व कहा कि इन दोनों को अच्छे से समजा देना की शराब वाली किसी को नही बताये वरना पुलिस क्या कर सकती है इनको पता नही व जबदस्ती हमे बजरी माफिया का हवाला देने लगे कुछ देर बाद ही हमारे फोन वापिस दे दिए व बाद में देख लेने की बात कहकर चले गए व खड़े खड़े दोनों बियर की बोतल वही पी गये व पीछे से थाने की जीप आते ही हमने उन्हें बताया तो उन्होंने भी कहा कि अब मारपीट हो गई आपकी गलती नही आप चले जाओ।

पुलिस और बजरी माफियाओ की सांठगांठ उजागर नही हो इस कारण हमारे साथ मारपीट की।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365