भीलवाड़ा/ बिलाल शहर में हैहेयवंशीय क्षत्रिय कसारा(ठठेरा) समाज के आराध्य देव सुदर्शन चक्रवतारी श्री राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव पर समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके तहत कल की पूरा स्थित कसर समाज के नोहरे से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा नेहरू रोड राम द्वारा मार्ग अस्पताल रोड भीमगंज थाना गुलमंडी सराफा बाजार बड़ा मंदिर कसारा बाजार सांगानेरी गेट होते हुए पुनः कल्कीपुरा स्थित समाज के मंदिर पर पहुंची शोभायात्रा के दौरान समाज के युवाओं ने जगह-जगह अखाड़ा प्रदर्शन भी किया। शोभा यात्रा में बैंड बाजे घोड़े शामिल थे शोभायात्रा में शामिल थे समाज के पुरुषों ने सफ़ेद पाजामा और कुर्ता तथा महिलाओं ने चुनरी एक वेशभूषाधारण की हुई थी जिसकी छठ देखते ही बन रही थी ।
शोभा यात्रा का जगह-जगह के रास्ते में फूल बरसाओ से स्वागत भी किराया । गया दोपहर में 12:15 बजे समाज के नॉर में भगवान सहस्त्रबाहु जी की महा आरती का आयोजन किया गया और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा शाम को समाज का दीपावली स्नेह मिलन भी आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए थे