भीलवाड़ा / भारत एक प्राचीन राष्ट्र है और यहाँ सहकारिता की प्राचीन परम्परा रही है सहकारिता आन्दोलन जन- जागरण और सामाजिक परिवर्तन का साधन बने, यही सहकार भारती का मूल उद्देश्य है और निःस्वार्थ भाव से सहकारिता के आधार पर जनता की आर्थिक सेवा करना ही इसका प्रमुख कार्य है।
विगत 25 वर्षों से भीलवाड़ा में सहकार भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसमाज के मार्गदर्शन में भारतीय त्यौहारों पर “रीजनल व सीजनल” मिठाई का निर्माण शुद्ध, सात्विक, व ताजा देशी घी से किया जाकर उचित दर पर वितरण केन्द्रों के माध्यम से अग्रिम बुकिंग की गई मिठाई का वितरण किया जाता है।
सहकार भारती के जिला महामंत्री दुर्गा लाल सोनी और मिठाई प्रकल्प संयोजक का सुनील सोमानी ने बताया कि पांच प्रकार की मिठाई में केसर काजू कतली बादाम युक्त मेवाड़ी का बेसन चक्की बादाम गोंद पाक व्हाइट कंपाउंड ड्राई फूड चक्की तथा चॉकलेट कंपाउंड ड्राई फ्रूट चक्की का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही शुद्ध मूंगफली के तेल से निर्मित प्लेन नमकीन तथा मिक्स नमकीन का निर्माण भी किया गया है इस हेतु कुल पिक्चर्स वितरण केंद्र शहर में बनाए गए हैं।
सहकार भारती के जिला कोषप्रमुख नवनीत तोतला ने बताया कि इस बार जिले भर से करीब अभी तक कुल 11000 किलो मिठाई का निर्माण किया गया है | इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को शत प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाई गई |
अवलोकन हेतु सक्षम संस्था से चेतन पारीक, ग्राहक पंचायत से रोशन तोतला, सेवा भारती से जमना लाल सोनी, नटवर ओझा, संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, गणेश उत्सव समिति से उदय लाल समदानी, प्रह्लादराय सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ।सीएआई भीलवाडा शाखा के चेयरमैन दिनेश आगाल आदि पधारे I
इस मौके पर राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश सह कोष प्रमुख पुनीत सोमानी, राजस्थान सीए प्रकोष्ठ प्रमुख मनोज सोनी, विभाग सह संयोजक रामनरेश विजयवर्गीय, जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचाणी, महिला प्रमुख विजया सुराना, प्रह्लाद इनानी, मृदुल कोगटा, मदन लाल पोरवाल आदि उपस्थित थे ।