सहकार भारती दीपावली पर्व पर शुद्ध और कम दर पर देगी मिठाईयां

भीलवाड़ा/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सहकार भारती भीलवाड़ा ईकाई द्वारा दीपावली पर्व पर शुद्ध और कम दर पर मिठाई निर्माण कर बेचेगी । मिठाई निर्माण का कार्य भट्टी के मुहूर्त के साथ प्रारम्भ हुआ ।

इस अवसर पर सहकार भारती, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष छितरमल लड्ढा ने बताया कि सहकारिता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए मिठाई निर्माण कार्य का प्रारंभ कोटा रोड स्थित एक सामाजिक भवन में भट्टी के मुहूर्त के साथ किया गया ।

जिला महामंत्री श्री दुर्गा लाल सोनी ने बताया कि मिठाई निर्माण में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी शहर वासियों के साथ साथ जिले भर में बुकिंग के लिए उत्साह है ।

मिठाई बुकिंग हेतु सम्पूर्ण भीलवाडा जिले में कुल 92 वितरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमे शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है । मिठाई बुकिंग की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर रखी गई हैं ।

जिला कोष प्रमुख CA नवनीत तोतला ने बताया कि मिठाईयां आधा किलो एवं एक किलो की आकर्षक पैकिंग में दी जाएगी जिसका वितरण 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश महामंत्री CA सुनील सोमानी, राजस्थान CA प्रकोष्ठ प्रमुख मनोज सोनी, विभाग सह संयोजक रामनरेश विजयवर्गीय, जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचाणी, कन्हैया लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।