साध्वी बहुला गोपाल की पहल, ग्रामीणो का सहयोग

Bhilwara news । साध्वी बबूला गोपाल सरस्वती ने एक अनूठी पहल करते हुए और मानवता के साथ-साथ धार्मिकता और संस्कृति को कायम रखते हुए एक मिसाल पेश की जब एक गौ माता का निधन होने पर उसका विधि विधान से ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम दाह संस्कार समाधि के रूप में किया

साध्वी बबूला गोपाल सरस्वती ने बताया कि जिले के कोशीथल पंचायत में स्थित और अरनोटा गांव में गौशाला और गौ माता का सरंक्षण और पालन करती हैं इसी गौशाला में आज एक गौ माता का देहांत हो जाने पर ग्राम वासियों के आवाहन पर और उनके सहयोग से सभी ग्राम वासियों ने मिलकर गौशाला के समीप ही दिवंगत गौ माता का अंतिम संस्कार समाधि के रूप में किया और यहीं पर ग्राम वासियों ने प्रण लिया कि इसी समाधि पर एक भव्य गौ माता का मंदिर और गौशाला का विशाल रूप बनाया जाएगा इस अवसर पर सभी ग्रामवासी और महिला है भी उपस्थित थी