साबिया बानो मामला– उपार्जित अवकाश सूची बनाने वाले चहेते शिक्षकों पर गिर सकती गाज

Bhilwara News। शिक्षा विभाग में जिले के सिवाना ब्लॉक स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) के अधीनस्थ स्कूलों के शिक्षकों का कार्मिकों के नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश स्वीकृति जारी करने के मामले में सूचियां बनाने वाले चहेते शिक्षकों पर भी निदेशालय से गाज गिर सकती है।

विदित है किसुहाना ब्लॉक स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो द्वारा पिछले महा ब्लॉक के अधीन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कार्मिकों के नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश की स्वीकृति जारी करने के मामले में निदेशालय द्वारा जांच पूरी कर ली गई है।

वही सीडीपीओ कार्यालय द्वारा भी जांच अंतिम चरण में है इसी मामले में सीबीओ कार्यालय के संबंधित बाबू एसएन भाटी द्वारा अपने लिखित में दिए गए बयानों में सीबीईओ साबिया बानो पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने चहेते शिक्षकों कैलाश झाडोलिया, प्रहलाद खटीक ,श्रीमती प्रेरणा चौधरी और जितेंद्र सिंह (सभी शिक्षक) के उपार्जित अवकाश की कृपया सूची बनाई गई थी, और उस पर उसके हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला गया था तो उसने यह सूचियां गलत होने की बात कहते हुए चेक करने की बात कही थी।

लेकिन सीबीईओ साबिया बानो ने शिक्षक संघों और रायपुर सहाड़ा विधायक का नाम लेते हुए संघ और विधायक का आदेश है किस विकृतियां जारी करें इसलिए तुम हस्ताक्षर करो।

सूत्रो के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने भाटी के इस बयान को गंभीरता से लिया है और संभवत या उपार्जित अवकाश की सूची है बनाने वाले उक्त शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ भी कार्रवाई होने के संकेत है।