खेल दिवस पर ग्रामीण ओलंपिक का आगाज़, 22 हजार खिलाड़ियों की 126 टीमों मे होगा महामुकाबला

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) 29 अगस्त खेल दिवस पर शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता को लेकर आज उपखंड कार्यालय से महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक मशाल जुलूस निकाला गया।मशाल जुलूस को उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें ब्लॉक के 140 शारीरिक शिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर ग्रामीण ओलंपिक के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की।

महाराणा स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की सभा का आयोजन भी किया गया। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किमुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपाना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोज कर आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत ब्लॉक एवं जिला स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया जाना है। इस
ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में अब तक 22 हजार खिलाड़ियों का चयन कर छः खेलों के लिए 126 टीमों का गठन किया जा चुका है।

और अभी जिन्होंने ग्रामीण ओलंपिक के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं किए वह भी करवा सकते हैं।पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है।

एडिशनल सीबीओ ओमप्रकाश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल दिवस 29 अगस्त से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चार दिवसीय एवं 12 नवंबर को उपखंड स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस, क्रिकेट खेलों का आयोजन होगा। जिसमें 22 हजार छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे।

सभा में जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि जगदीश जाट, जिला बास्केटबॉल कोच निशा राजपूत, शारीरिक शिक्षक सहित स्कूल के लेक्चरर एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365