ग्रामीण ओलंपिक खेल – भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी की अभिनव शानदार पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की कड़ी में जिला स्तर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अभिनव और शानदार पहल करते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिए गए हैं । अभिनव पहल की जिले सहित राजस्थान में चर्चा है ।IMG 20220929 WA0006

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की कड़ी में आज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलेक्टर आशीष मोदी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक गायत्री देवी पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने किया।

जिला स्तर पर आयोजित होने वाली राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तर की 138 टीमें भाग ले रही हैं तथा कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमें शूटिंग वॉलीबॉल में 14 टीमें टेनिस बॉल क्रिकेट में 27 टीमें खो खो में 14 टीमें वॉलीबॉल में 28 टीमें और हॉकी में 27 टीमें भाग ले रही है तथा जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में इस तरह कुल 1542 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

इन सभी खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अभिनव शानदार पहल करते हुए 1542 ही खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रैक सूट दिए गए हैं यह ट्रैक सूट पाकर खिलाड़ियों को चेहरे पर जो मुस्कान थी वह देखने लायक थी खिलाड़ियों ने और ग्रामीणों ने तथा आम जनता के बीच जिला कलेक्टर आशीष मोदी की इस पहल को लेकर सराहना और खासी चर्चा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम