रोडवेज बनी यमराज एक परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।भीलवाड़ा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर मुंशी का कुआं के समीप रोडवेज बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों की मौत हो गई । तीनों मृतक राजपुरा गांव के निवासी होकर एक परिवार के है। दुर्घटना की खबर से पूरे गांव मे शोक की लहर छा गई ।

फुलियाकलां थानाधिकारी भागीरथसिंह ने बताया कि बुधवार रात को रोडवेज की बस जयपुर से शाहपुरा की तरफ जा रही थी।

गोदारा पेट्रोल पंप ओर मुंशी का कुआ के बीच रोडवेज ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पंहुची। तीनों को पुलिस की गाड़ी से ही चिकित्सालय पंहुचाया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरे युवक की फूलियाकलां हास्पिटल पंहुचते ही मौत हो गई। तीनों की पहचान हुकमपुरा पंचायत क्षेत्र के राजपुरा निवासी प्रभूलाल पुत्र सोजीराम गुर्जर हूण(25) , दलीचंद उर्फ दल्लाराम पुत्र हगामीलाल गुर्जर हूण (29) , राजूलाल पुत्र छोटूलाल गुर्जर हूण (20) के रूप मे की गई।

तीनों के शव फूलियाकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर मे रखवाए गए हैं। गुरूवार को सुबह पोस्टमार्टम होगा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा सीओ भरतसिंह भी मौके पर पंहुचे। मृतकों के गांव राजपुरा से परिजनों सहित बडी संख्या मे ग्रामीण हास्पिटल पंहुचे।

तीनों मृतकों का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने दुर्घटनाकारित बस को थाने पर जब्त कर लिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम