भीलवाड़ा । भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी का मंच पर प्रदेश सहप्रभारी विजयाताई रहाटकर ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व न्यास अध्यक्ष एल एन डाड, उपसभापति रामनाथ योगी, पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार की भी भाजपा में वापसी के अवसर पर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी के साथ पूर्व सभापति ललिता समदानी, निर्दलीय पार्षदों में वार्ड 62 से ओम पाराशर साईंराम, वार्ड 41 से आशा शर्मा, वार्ड 48 से सागर पांडे, वार्ड 35 से कैलाश मूंदड़ा, वार्ड 59 से बदाम देवी माली, वार्ड 20 से राजेंद्र पोरवाल, वार्ड 36 से सुशीला जैन एवं वार्ड 37 से कांग्रेस पार्षद मोहिनी माली, वार्ड 10 से कांग्रेस पार्षद महेंद्र घबरानी ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इसके अलावा जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से शकरगढ़ पूर्व सरपंच किशोर शर्मा, जहाजपुर के पूर्व प्रधान तुलसी भाटी, पंचायत समिति सदस्य मोहित मीणा, ऊंचा पूर्व सरपंच राजेश जैन, ठीठोड़ा जागीर पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश रेगर सहित कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने दाखिल किया अपना नामांकन
भारतीय जनता पार्टी से भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपना नामांकन दोपहर 12.05 बजे सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, उदयलाल भडाना, जब्बरसिंह सांखला, अशोक कोठारी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, रामपाल शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे ।