खाद्य सुरक्षा विशेष शिविर मे जहाजपुर के 70 संस्थानों का हुआ रजिस्ट्रेशन, हाथों हाथ दिए लाईसेंस

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकार से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है, इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा नगर में स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्रांति गृह पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कर हाथों हाथ खाद्य लाईसेंस जारी किए गए।

 

जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि जहाजपुर कस्बे के आस – पास के कस्बे में जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर नगर में स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्रांति गृह पर लगाया गया। इस शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य कारोबार से जुड़े विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसपोर्ट, फूड प्रोडक्ट विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स एवं स्वयं सहायता, अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों में संचालित केटीन, छात्रावासों में संचालित केटीन, राजकीय व निजी वेयर हाउस, दुध विक्रेता, डेयरी चायपान दुकान, फल सब्जी विक्रेता, हाट बाजार में खाद्य कारोबार करने वाले व्यापारी तत्काल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आज 70 संस्थानों का रजिस्ट्रेशन कर खाद्य लाईसेंस जारी किया गया।

 

जिला खाद्य अधिकारी राणावत ने बताया कि 12 लाख से अधिक सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2000, 3000 व 5000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना है। उन्होंने बताया कि आवेदक प्रोपराईटर की संपूर्ण विवरण नाम, पता, मोबाईल नम्बर, ईमेल इत्यादि मालिक का पहचान पत्र, व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, प्रोपाराईटरशिप से संबंधित स्वघोषणा पत्र, पार्टनरशिप डीड, निर्माण ईकाई के लिए अतिरिक्त दस्तावेज, यूनिट का फोटो, प्रोसेसिंग एरिया सहित उत्पाद ईकाई का लेआउट, जल की जांच रिपोर्ट, प्रोपराईटर का पहचान पत्र, दस्तावेज के साथ ऑनलाईन माध्यम से ई – मित्र आदि पर लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

 

इस दौरान कनिष्ठ सहायक महेश खंडेलवाल, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया, बुद्ध राज चावला, सहायक गोपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, रफीक पुंवार, अशोक खटीक सहित नगर एवं ग्रामीण व्यापारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365