रेड वारियर्स ने जीती श्री पार्श्वनाथ वैलफेयर प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा /श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान मे 3 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पॉवर हिटर वर्सेस रेड वारियर्स के बीच श्री शारदा ग्राउण्ड पर खेला गया। रेड वारियर्स ने रोमांचक मैच में पावर हीटर को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये हर्ष हींगड को बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया ।
सोसाइटी अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने बताया कि फाइनल मैच का टॉस ब्रांडेड फैक्ट्री के डायरेक्टर बसंत जी गांधी द्वारा चांदी के सिक्के से किया गया।

Red Warriors won the Shri Parshwanath Welfare Premier Cricket Tournament

पॉवर हिटर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए पावर हिटर केवल 55 रन पर सिमट गई। पावर हिटर की ओर से डॉक्टर सुनील मित्तल ने शानदार 24 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुँचाया। दर्श बाफना ने घातक गेंदबाजी करते हुवे 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट,मनीष चोरडिया ने 2 ओवर में 3 विकेट ले कर पावर हिटर की बल्लेबाजी को बिखेर दिया ।हर्ष हिंगड़ ने 2 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुये रेड वारियर्स ने 4 विकेट खोकर 56 रन आसानी से बना कर ख़िताब अपनी टीम के नाम किया। रेड वारियर्स के अविनाश फगनानी ने 19 रन ओर प्रणय शारदा ने 16 रन का योगदान दिया। फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच दर्श बाफना रहे।

जीतने वाली टीम को पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी दी गयी प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज का खिताब संदीप शर्मा ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर दर्श बाफना रहे। प्रतियोगिता के तीनो खिलाड़ी रेड वारियर्स टीम के थे। सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किए गए ।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ,
पूर्व जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी , ब्राण्डेड फेक्ट्री के डायरेक्टर लक्ष्मीलाल गांधी व बसंत गांधी,श्री बालू लाल जी डांगी वह संगीत कला केंद्र के निहाल चंद अजमेरा और अरिहंत हॉस्पिटल के ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश जी सांखला थे।

सोसाइटी के मंत्री धर्म वीर चौधरी ने इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर श्री अशोक जी कोठारी
श्री बसंत जी गांधी श्री आनंद जी चपलोत और अभिषेक जी पोखरना का आभार व्यक्त किया।।
सोसायटी के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद बिराणी , संयोजक प्रदीप सांखला, ,कोषाध्यक्ष राकेश सोमानी, मीडीया प्रभारी जसराज चोरडिया, खेल समिति के सदस्य सतीश शारदा ,नरेश डांगी व पारस सिंघवी , उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी , संयुक्त सचिव निर्मल झंवर , दिनेश हींगड, पारस मल सांखला, संजय श्री श्रीमाल, संतोष शारदा आदि उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम