राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर से ऐसे होती पेट्रोल की चोरी का खेल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वालो पेट्रोल टेंकरो से चोरी-छिपे होटलो और ढाबो  पर आराम से चोरी की जाती है और फिर उसे बेचकर कमाई की जाती है । इस काम मे होटलो व ढाबो संचालको की पूरी शह और मिली भगत होती है ।

ऐसा ही प्रत्यक्ष उदाहरण भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड से होकर गुजर रहे हैं 149 डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला जब एक ढाबे पर खडे टेंकर से कुछ ग्रामीण आराम से प्लास्टिक की केनो मे पेट्रोल चोरी कर रहे थे ।

इन ग्रामीणो की नजर मोबाइल से फोटो लेने पर पडी फिर भी यह डरे नही और हंसते हुए पेट्रोल चोरी करने मे लगे रहे ।इससे लगता है की इस तरह चोरी का रह खेल रोजमर्रा का है और इसमे ढाबा, होटल संचालक सहित अन्य सभी की शह है ।

इस राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रतिदिन कई पेट्रोल व डीजल के टैंकर गुजरते हैं।यह टैंकर गुजरात रिफाइनरी से तेल भरकर के राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आपूर्ति करते हैं।राजमार्ग पर स्थित होटलों व ढाबो पर ये टैंकर प्रतिदिन सुबह के वक्त खड़े कर दिए जाते हैं और ढाबों पर टैंकर से तेल चोरी करके तेल बेच दिया जाता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम