राष्ट्रीय कवि संगम,भीलवाड़ा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

Bhilwara News । देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग एवं प्रदेश महासचिव श्री किशोर पारीक द्वारा हाल ही में महेन्द्र शर्मा को भीलवाड़ा शाखा का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। यह पद श्री नरेंद्र दाधीच के असामयिक निधन से रिक्त हो गया था। नव मनोनीत जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा को नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया जिसका गठन उन्होंने अब कर लिया है।

संस्था के नवनियुक्त जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ एसके लोहानी खालिस ने बताया कि जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव की सहमति से संरक्षक मंडल में सर्वश्री लक्ष्मीनारायण डाड,महावीर बाबेल,शालिनी दीक्षित,डॉ.भेंरूलाल गर्ग,मुकुंदसिंह राठौड़,अनिल जैन,दिनेश दीवाना,डॉ.कैलाश मंडेला,चंद्रशेखर शर्मा,प्रहलाद पारीक व दयाराम मेठानी को लिया है।

उपाध्यक्ष रेखा लोढ़ा ‘स्मित’ व जयप्रकाश भाटिया सागर; महामंत्री शिवदयाल अरोड़ा; संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य; कोषाध्यक्ष ओम उज्ज्वल; कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र लोढ़ा व सहसंयोजक डॉ.अवधेश जौहरी; जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता डॉ.एसके लोहानी खालिस,सह-मीडिया प्रभारी शिखा नवल जागेटिया एवं विधि सहायक मुरलीधर व्यास को मनोनीत किया गया है।

इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य दीपक पारीक,राधेश्याम गर्ग अभिनव,योगेंद्र सक्सेना योगी,अरुण अजीब,पुनीता भारद्वाज,शशि ओझा,संतोष जोशी,सुधा तिवारी सखी,रंजनासिंह चाहर,गुलाब मीरचंदानी,श्यामसुंदर तिवारी मधुप,महेश ओझा,संजीव ‘सजल’,बालकिशन ‘बीरा’,सत्येन्द्र मंडेला एवं प्रहलाद सोनी ‘सागर’ रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा और आगे के प्रकल्पों की घोषणा भी कर दी जाएगी।