रामप्रसाद लढा नगर में  30 तक पट्टे देने के कलेक्टर नकाते ने दिए निर्देश, बिना सूचना मुख्यालय छोडने पर भडके कलेक्टर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को होने वाली विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर  शिवप्रसाद.एम. नकाते की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट ली। जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शन और ऐसे एक्सीडेटल जोन को चिन्हित् करने को कहा जो कि हादसे का कारण बन सकते है। उन्होंने कहा कि आम जन को सर्विस से संबंधित समस्या ना हो इसके लिए हैल्पलाइन नं. उपलब्ध कराए।

जिला कलक्टर ने यूआईटी सचिव को रामप्रसाद लढा नगर को लेकर  30 तक पट्टे जारी करने के लिए डिमांड नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही जिला कलक्टर ने बिना अनुमति हेड क्वार्टर छोड़ने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई व निर्देश दिए कि अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने अन्यथा अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से कोरोना के प्रति चल रहे अभियान की प्रगति की रिपोर्ट ली।

आरयूआईपी के अधिकारी को रोड़ रिस्टोरेशन के निर्देश दिए व कहा कि, जयदाय विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बैठा कर खुदाई के दौरान अपने कर्मचारी नियुक्त करे जिससे की कोई लाइन ना टूटे और आम-जन को परेशानी ना हो। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई और इनके दर्ज प्रकरणों के निस्तारण को कहा। कलक्टर ने इंडस्ट्रीज इश्यूज को लेकर विभागो को को रायपुर व गंगापुर ब्लाॅक के अटके प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पेश करने को कहा।
बैठक में एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरड़क, सीईओ जिला परिषद पुष्करराज शर्मा, यूआईटी सचिव संजय शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम