
Bhilwara News। शहर के एक टेंपो चालक युवा राजू कसारा को दाढ़ी बनाने के शौक में उसको देशभर में हुई लंबी दाढ़ी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिला दिया।
शहर के सांगानेरी गेट पर रहने वाले तथा पैसे से ऑटो चालक मैट्रिक पास राजू कसारा को दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने का शौक इस कदर धुन सवार हुआ कि उसने अपनी दाढ़ी बढाई और इस दाढ़ी बढ़ाने के शौक ना उसको देशभर में एक पहचान दिला दी है ।
दरअसल हुआ यह कि अहमदाबाद के गांधीनगर में एक सौंदर्य प्रसाधन की बड़ी कंपनी ने फैशन वाली वदाढी मूछ व लंबी दाढी मूछ की नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें भीलवाड़ा शहर का राजू कसारा टेंपो चालक भी शामिल था। प्रतियोगिता के कई राउंड से गुजरने के बाद आयोजकों की ज्यूरी के निर्णय पर लंबी दाढ़ी प्रतियोगिता में राजू कसारा को द्वितीय स्थान (सेकंड रनर -अप ) चुना गया ।
राजू कसारा ने बातचीत में यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके एक दोस्त ने जनवरी माह में इस प्रतियोगिता के बारे में उसे जानकारी दी थी और उसका ऑनलाइन आवेदन उसी दोस्त ने कर दिया था । कोरोना संक्रमण काल के कारण यह प्रतियोगिता बीच में होने वाली थी उस समय स्थगित कर दी गई और अभी गांधीनगर में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई ।