
Bhilwara News । राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ शाखा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष सुनील खोईवाल के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल जाट एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रहलाद पारीक को शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया गया।
मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें समस्त विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने हेतु पाठ्य पुस्तक मंडल को पत्र भेजने के लिए निवेदन किया पूर्व में विभाग द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करते हुए नियम विपरीत शारीरिक शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा विषय के कालांश न देकर अन्य विषय का अध्ययन करने हेतु मजबूर कर प्रताड़ित करने का विरोध ज्ञापित किया ।
खेल आयोजन समिति का गठन करने का जिसमें समस्त कैडर के वरिष्ठ साथी को सम्मिलित किया जाए प्रस्ताव बनाने के लिए आग्रह किया गया ।
जहाजपुर क्षेत्र में विभाग द्वारा खेलकूद उपकरण करें करने हेतु जो राशि उपलब्ध करवाई गई है वह अभी तक विद्यालय में नहीं पहुंची है इसका भी कारण जानना चाहा इस पर तत्काल डीईओ पारीक ने जहाजपुर सीबीओ को दूरभाष द्वारा निर्देशित किया तथा खेल सामग्री मैं आसींद में कुछ विद्यालय में बिना शारीरिक शिक्षकों की डिमांड प्राप्त किए हुए सामग्री का संस्था प्रधान द्वारा क्रय किया जाना और बिना शारीरिक शिक्षा की अनुमति के उनके स्टॉक रजिस्टर में सामग्री का इंद्राज किया जाना जैसे प्रकरणों के बारे में अवगत करवाया गया इस पर दोनो अधिकारियो ने शीघ्र ही इन समस्याओं के संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदान करते हुए राहत प्रदान करने के लिए संगठन को आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष माया कांत शर्मा भंवर लाल जाट जिला अध्यक्ष रोशन लाल देवपुरा एवं नीरज ओझा महामंत्री कैलाश खटीक अशोक पोरवाल हरीश सारस्वत रमजान अली रामेश्वर लाल खटीक रामेश्वर लाल खटीक पीठास सभा अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई निर्मला आचार्य और अनेक शारीरिक शिक्षकों के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया