राजस्थान में तस्करो के हौसलें बुलंद, भीलवाडा में दो सिपाहियों पर फायरिंग, मौत

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara। राजस्थान में अपराधियों और तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की खाकी पर भी फायरिंग करने से नई चौक रहे हैं । बीती रात को प्रदेश के मेवाड़ अंचल के भीलवाड़ा में नाकेबंदी के दौरान स्कॉर्पियो में सवार तस्करों ने पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने पर जवानों पर फायरिंग करके नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गए।

IMG 20210411 WA0007
पवन चौधरी

फायरिंग में घायल हुए 2 जवानों ने देर रात दम तोड़ दिया इस घटना से पुलिस में जहां शौक के लिए छा गई है । वहीं दूसरी ओर पुलिस में इस घटनि से खौफ भी सिपाहियों में हो गया है ।

IMG 20210411 WA0006

घटना की सूचना मिलते ही आज सवेरे आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा एफएसएल की टीम भी मौके पर है वही खबर लिखे जाने तक तस्करों का कोई सुराग नहीं मिल पाया ।

 

पुलिस के अनुसार बीती रात को जिले के कोटड़ी कस्बे में चारभुजा मंदिर के समीप नाकेबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो और दो पिक अप को रोकने के लिए वहां तैनात जाब्ते ने इशारा किया इस पर स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने पुलिस पर दानादन फायरिंग कर दी अचानक हुई फायरिंग से पुलिस जाब्ता एकदम हड़बड़ा गया और बचाव में इधर उधर हुआ

इस फायरिंग में सिपाही उनका रेबारी के सीने में गोली लगी जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया ।

तस्कर नाकेबंदी तोड़कर आसींद की तरह फरार हुए तस्कर ने रायला मैं भी नाकेबंदी कर लही पुलिस जाब्ते पर फायरिंग की और भाग छूटे इस फायरिंग में रायला थाने के सिपाही पवन चौधरी की मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा रात को ही मौके पर पहुंच गए थे जबकि रेंज आईजी एस सिंगथिर अल सवेरे मौके पर पहुंचे हैं और खबर लिखे जाने तक एफएसएल की टीम भी मौके पर थी वहीं दूसरी ओर तस्करों की तलाश में जिले सहित प्रदेश भर में नाकेबंदी करा दी गई ।

लेकिन खबर लिखे जाने तक तस्करों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था 2 पुलिस जवानों की ड्यूटी के दौरान फायरिंग से हुई दुखद मौत से भीलवाड़ा पुलिस में में शोक की लहर छा गई है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम