राजस्थान मे शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की एक और नई , अधिकारियो पर रहेगी नजर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के सेवा संबंधी कार्यों के ऑनलाइन समाधान की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज कार्मिकों के परिवीक्षाकाल समाप्ति उपरांत स्थायीकरण और 9, 18, 27 वर्ष या 10, 20, 30 वर्ष पर मिलने वाले ACP-आश्वासित कैरियर प्रगति (Assured Career Progression) की आवेदन प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारीदेते हुए बताया की इस सम्बंध में पूर्व में शाला दर्पण पर मॉड्यूल तैयार कर निदेशालय से दिशा निर्देश जारी किए गए थे किंतु मॉड्यूल में फील्ड से प्राप्त फीडबैक के आधार पर तकनीकी समस्याओं का समाधान करके इसे पुनः जारी किया गया है। पूर्व में उक्त मॉड्यूल से किए गए समस्त आवेदनों का डेटा हटा दिया गया है।

अब एसीपी और स्थायीकरण के समस्त प्रकरणों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि इससे कार्मिकों के सेवा संबंधी कार्यों का शीघ्र समाधान हो सकेगा एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य प्रगति की आसानी से ट्रैकिंग की जा सकेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम