Bhilwara News बिजौलिया ( कपिल विजय)। देश को आजादी के 74साल बाद भी जिले का एक गांव ऐसा है जहां अभी भी बिजली नही है और वहां के वांशिदें 30 साल से इसके लिए संधर्ष कर रहे है । महिलाओ ने आज धरना दे दिया । एसडीएम के उचित आश्वासन पर वह ऊठी । महिलाओ का आरोप है की युवक इसमे रोडे अटका रहा है ।
बिजौलिया क़स्बे की कच्ची बस्ती इन्द्रा कालोनी में लगभग 30 वर्षो से निवास कर रहे गरीब व असहाय वर्ग के परिवारों को विधुत कनेक्शन नहीं देने ओर क़स्बा निवासी एक युवक द्वारा बस्ती में आकर विडियो ग्राफ़ी करने से परेशान 30 परिवारों की महिलाओं ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में धरना दे दिया और विधुत कनेक्शन कराने एवं विडियोग्राफ़ी करने पर क़ानूनी कार्यवाही की माँग की। उपखंड अधिकारी महेश चंद को मान को ज्ञापन दिया एसडीएम द्वारा आश्वासन के बाद महिलाएं धरने से उठी ।
महिलाओं ने ज्ञापन में बताया की 30 वर्षों से उनकी बस्ती में विधुत कनेक्शन नहीं है ओर लगभग इतने ही सालो से वे सभी हर चुनाव में वोट करते आ रहे है ओर यहा के स्थायी निवासी है। महिलाओं ने बताया की लगभग 30 सालो से निवास करने के बावजूद भी वे सभी मूलभूत अधिकारो से वंचित हैं तथा जल व लाईट की सुविधाओं से महरूम है । जिससे परिवारों का रहना दुभर हो गया है ।
महिलाओं ने ज्ञापन में बताया की इन लोगों ने पूर्व में कई बार विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन किया है लेकिन फाईले जमा कराने के बावजुद भी कनेक्शन नही दिया जा रहा है।ज्ञापन मे आरोप लगाया की विधुत कनेक्शन के आवेदन के बाद से ही क़स्बे का युवक कैलाश नाथ योगी बस्ती में आकर विडियोग्राफ़ी करता हे ओर विद्युत कनेक्शनों में अड़चन पेंदा करता है ।
दूधी बाई जोगी ने बताया की योगी आये दिन बस्ती में आकर विडियोग्राफ़ी कर रहा है ओर महिलाओं को भी परेशान करता है । योगी द्वारा किये जा रहे कार्य से विधुत विभाग वाले आये दिन हम ग़रीबों के लाईट के कनेक्शन काट देते है , जिससे बस्ती के लोग अंधेरे में रहने के लिये मजबुर हो रहे है।
महिलाओ ने ज्ञापन में विधुत कनेक्शन के आदेश प्रदान करने एवं कैलाश नाथ पर क़ानूनी कार्यवाही की माँग की हे । ज्ञापन देते समय सुशीला, गोपाल, कविता, मुन्नी, बरदी, राजेश, रेखा, कान्ती, फुलावती, पुष्पा, छोटी बाई, गीता, कृष्णा, गोगा, राधा, मोहन सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद थें।