राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा । राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के नाम पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज दिये ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण काफी लंबे समय से शहरों और गांवों में चार-पांच घंटे की अघोषित बिजली कटौती हो रही है तथा बिजली बिलों में स्थाई शुल्क एनर्जी चार्ज मनमाने तरीके से जोड़े जा रहे हैं साथ ही रीडिंग के हिसाब से बिल नहीं देकर औसत राशि से बिल बनाए जा रहे हैं ।

जिससे आम जनता पर बहुत अधिक आर्थिक भार पड़ रहा है राज्य की कांग्रेस सरकार की अदूरदर्शी नीति के कारण राज्य में बिजली संयंत्रों में कोयले की भारी कमी हो रही है।

जिससे राज्य में बिजली ब्लैकआउट का खतरा पैदा हो गया है शहर में रुडीप अपने सीवरेज पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों पर जगह-जगह बड़े खड्डे पड़े हुए हैं तथा उनके मेनहोल सड़क से 3-4 इंच उपर हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।

राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों की ओर से जो कैंप लगाए जा रहे हैं वह मात्र खानापूर्ति का काम कर रहे हैं ना तो समस्याओं का समाधान हो रहा है ना ही पट्टे बन रहे हैं अतः जन विरोधी कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस ज्ञापन कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर डॉक्टर राजा साध वैष्णव ज्योति आशीर्वाद  जिला मंत्री नंद लाल गुर्जर शोभिका जागेटिया भाजपा नेता अनिल दाधीच राजकुमार आंचलिया  प्रह्लाद त्रिपाठी एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डीडवानिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल आजाद शर्मा अमित सारस्वत मुकेश शर्मा  लोकेश खंडेलवाल अनमोल पाराशर कैलाश सुवालका उदय सिंह भाटी जगदीश सेन गोपाल लोहार लादू लाल गुर्जर रेखा शर्मा  पार्षद विजय लड्ढा पार्षद राम सिंह इंदु बंसल विजय लड्ढा ललिता शर्मा विजय हिंगोरानी गोविंद पुरोहित अजीत सिंह  ललिता शर्मा सुलक्षणा शर्मा इंदु बंसल अनुराधा कंवर सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम