
Bhilwara News। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से राजनीतिक शुरू कर दी है और इसी क्रम में निकायों नगर परिषद और पालिकाओं में नियुक्तियां की गई । आज की गई युक्तियों में भीलवाड़ा जिले से मांडलगढ़ आसींद और गुलाबपुरा नगर पालिकाओं में नियुक्तियां की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव दीपक नंदी ने आज जारी किए नीतियों के आदेश में भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका से मोहम्मद सलीम, श्रीमती सरिता पाराशर ,लक्ष्मी लाल धमाणी, सुखपाल जाट पुत्र सांवर जाट, अरविंद सिंह और तारा चंद बेरवा।
माण्डलगढ
लक्ष्मी लाल हरिजन, सत्यनारायण जीनगर , श्रीमती अलका लड्ढा ,शोभा लाल सोनी और सुरेश त्रिपाठी।
आसींद
हरजी राम गुर्जर, मदनलाल बलाई, श्रीमती सपना सोनी, चांदमल खटीक, महर उद्दीन और गौतम चंद बाफना