होटल से कूद सुसाइट करने वाली राजस्थान की माॅडल भीलवाड़ा भी रूकी,सर्किट हाउस मे नेता से हमबिस्तर का था दबाब इसलिए..

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जोधपुर/ राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर की मॉडल द्वारा होटल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने के मामले में मॉडल के परिजनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है इस खुलासे के अनुसार मॉडल भीलवाड़ा के एक होटल में रुकी थी जहां उसका नहाते समय वीडियो बनाकर होटल के सामने ही सर्किट हाउस में एक नेता जी के साथ रात बिताने का दबाव बनाया गया था और इसी से परेशान होकर वह भीलवाड़ा से भागकर जोधपुर पहुंची और होटल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की जिसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं ।

मॉडल के परिजनों और पुलिस के अनुसार मॉडल को उदयपुर में साड़ी व ज्वेलरी की मॉडलिंग के लिए उदयपुर की दीपिका और अक्षित नाम के दो शख्स ने उसे मॉडलिंग के लिए बुलाया था और मॉडलिंग कर आई थी वहां से वह भी उसे भीलवाड़ा लेकर आए यहां भीलवाड़ा में सर्किट हाउस के सामने स्थित एक होटल में उसे ठहराया गया था ।

जहां दीपिका और अक्षत ने उसके होटल में नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर उसे भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में ठहरे किसी नेता के पास जाने के लिए दबाव बनाया गया मॉडल ने इससे इंकार कर दिया तो उसे ब्लैकमेल करने लगे यह कहकर दबाव बनाएगी तुम्हारे वीडियो हमारे पास है इसे वायरल कर देंगे ।

मॉडल के परिजनों और पुलिस के अनुसार दीपिका और अक्षत की योजना मॉडल को फसाने के साथ साथी नेता जी को भी फंसाने की थी जो भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में ठहरे थे को सर्किट हाउस में नेताजी के पास भेज कर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर नेता जी को भी ब्लैकमेल करने की योजना दीपिका रक्षक की थी ।

जैसे तैसे भीलवाड़ा से भागकर उदयपुर पहुंची और उदयपुर से जोधपुर इस दौरान उसने अपने पिता और भाई को संपर्क किया और सब बात फोन पर बता दी पिता से समझाते रहे जोधपुर पहुंचते ही रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी चौराहे पर होटल आर्ट्स में कौन सी और छुट्टी मिलती है 30 जनवरी को उसने छलांग लगा दी भीलवाड़ा की घटना 29 जनवरी की बताई जाती है रातानाडा पुलिस ने फोन पर पिता और भाई को भेजें मैसेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा दीपिका और अक्षत की धरपकड़ करने के लिए काव्य शुरू कर दी है।

भीलवाडा के सर्किट हाउस मे वह नेता जी कौन थे जिसके पास मॉडल को भेजा जा रहा था ? उन नेताजी को फसाने के पीछे क्या कारण था ? यह सब जांच का विषय है लेकिन फिलहाल मॉडल के परिजनों के बयान से भीलवाड़ा की राजनीति में इस सर्दी के मौसम में भी गर्माहट आ गई है कि आखिर कौन है वह नेता ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम