राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर 23 मार्च को भीलवाड़ा में, भव्य तैयारियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के बीज निगम अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार 23 मार्च को भीलवाड़ा आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठन वह सामाजिक संगठनों द्वारा धीरज जी गुर्जर के आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर 23 मार्च को प्रातः 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:00 बजे गुलाबपुरा पहुंचेंगे, जिले में प्रवेश पर गुर्जर का गुलाबपुरा में भव्य स्वागत किया जाएगा गुलाबपुरा से भीलवाड़ा के बीच सभी गावों में भव्य स्वागत किया जाएगा ।

भीलवाड़ा शहर में विभिन्न संगठनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा ।भीलवाड़ा शहर में गुर्जर के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे, भीलवाड़ा में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत के होल्डिंग फ्लेक्स लगाए जाएंगे।

राज्य मंत्री गुर्जर कांग्रेस कार्यालय में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। जहां पर भीलवाड़ा जिले के सभी कांग्रेसी आला नेताओं ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच, पार्षद गण, कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर गुर्जर से मुलाकात करेंगे।

तो सर्किट हाउस में आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे, आगमन के कार्यक्रम को लेकर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन जाट,, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय गुर्जर सहित युवा कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में जुट चुके हैं।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम