पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन ने किया आभार प्रकट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को विधानसभा में पेश वर्ष 2022-23 के बजट में राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2004 के पश्चात भर्ती हुए कार्मिकों को न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना में पेंशन दिए जाने की घोषणा की गई है।

राज्य सरकार के इस कदम को कर्मचारी वर्ग के व्यापक हित मे करार देते हुए राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया है। फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरनारायण माली ने बताया कि वर्ष 2004 के पश्चात भर्ती हुए कार्मिकों को न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाए जाने हेतु राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन नियमित रूप से संघर्षरत थी एवं इस हेतु कई मर्तबा राज्य सरकार को मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया था।

आज बजट घोषणा में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा न्यू पेंशन स्कीम की जगह कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दिए जाने की घोषणा की है। इससे कर्मचारी वर्ग को राहत मिलेगी।

इस हेतु राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन द्वारा राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर फेडरेशन के स्थानीय अध्यक्ष शिव कुमार गारू एवं फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम