भीलवाड़ा जिले में 8 घंटों से बारिश, हुरडा में 9 , बनेडा में 5 इंच बारिश,शहर की सडके बनी दरिया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में लगातार पिछले 8 घंटे से बारिश का दौर जारी है तभी मूसलाधार कभी मध्यम बारिश के इस लगातार जोर से जहां एक और शेर की सड़कें दरिया में तब्दील हो गई है और नालियों का पानी और कचरा निकल का शहर की सड़कों पर जमा हो गया।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में भी बारिश का दौर जारी रहने से नदी नालों और तालाबों में पानी की आवक शुरू होने लगी है। जिले में सर्वाधिक बारिश हुरडा में 9 इंच तथा खेड़ा में 5 इंच और भीलवाड़ा शहर में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई


सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बारिश की स्थिति इस प्रकार है

आसींद — 43 मिमी
बदनोर – 36 मिमी
बनेडा– 134 मिमी
भीलवाडा शहर -75 मिमी
हमीरगढ- 45 मिमी
हुरडा- 215 मिमी
जहाजपुर- 20 मिमी
कोटडी- 80 मिमी
माडंल– 102 मिमी
करेडा- 39 मिमी
माण्डलगढ- 95 मिमी
रायपुर–18 मिमी
सहाडा– 17 मिमी
शाहपुरा- 90 मिमी
फुलियाकला- 78 मिमी
बिजौलिया- 23 मिमी
शभूंगढ – 32 मिमी
डाबला- 98 मिमी
कारोई- 29 मिमी
रूपाहेली- 125 मिमी
शक्करगढ-17 मिमी
पारोली- 20 मिमी
बागोर- 36 मिमी
ज्ञानगढ- 58 मिमी
काछोला- 35 मिमी
मोखुंदा- 14 मिमी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम