राजस्थान में मिड डे मील के घोटाले को लेकर मंत्री यादव के भीलवाड़ा सहित राजस्थान के 53 ठिकानो पर छापे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह का भोजन पोषाहार अर्थात मिड डे मील के घोटाले को लेकर आयकर विभाग की टीम ने आज कारोबारी तथा सरकार के मंत्री के राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र उत्तराखंड के करीब 53 ठिकानों और कार्यालय पर ढाई सौ से अधिक आयकर अधिकारियों और 100 से अधिक सीआईएसएफ के जवानों के साथ छापेमारी शुरू की है आयकर विभाग इस मंत्री के 153 ठिकानों पर छापेमारी को लेकर हड़कंप मच गया है।

इससे सूत्रों के अनुसार आज तड़के करीब 5:00 बजे 100 से अधिक वाहनों में सवार होकर आयकर विभाग के ढाई सौ से अधिक अधिकारी 100 से अधिक CISF के जवाने और 300 पुलिस अधिकारियों के साथ मंत्री राजेंद्र यादव के सरकारी आवास निजी आवास मालवीय नगर कोटपूतली और भीलवाड़ा सहित राजनेता के साथ साथ कारोबारी मंत्री यादव के उत्तराखंड महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और राजस्थान के करीब 53 ठिकानों पर एक साथ

 छापेमारी शुरू की है जाता है कि राजस्थान के कई स्थानों पर मिड डे मील घोटाले को लेकर यह कार्यवाही की जा रही है खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल और आयकर विभाग की कार्यवाही जारी थी डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो की प्रतीक्षा है।

भीलवाड़ा में भी लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड के स्थान पर मेन बाजार काबरा गली स्थित दुकान और कुमुद विहार स्थित आवास  के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई इसी मामले को लेकर चल रही है। इस कार्यवाही से मिड डे मील को लेकर सरकारी स्कूलों में सामग्री आपूर्ति करने वाले खलबली मची हुई है और कई व्यापारी व कारोबारी भूमिगत हो गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम