अब बाजार से बनने वाले PVC आधार कार्ड मान्य नही, कहां से कैसे बनाएं PVC कार्ड जाने

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
file photo aadhar -mobile

अब बाजार से बनने वाले PVC आधार कार्ड मान्य नही, कहां से कैसे बनाएं PVC कार्ड जाने(PVC Aadhar card made from the market is not valid, how to make PVC card from where)

भीलवाड़ा/ आधार कार्ड यह एक ऐसा दस्तावेज (कार्ड) है जिसे भारत सरकार ने इसकी अनिवार्यता करके इसे आम जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग ( दस्तावेज/कार्ड) बना दिया है इसके बिना आम जन मानस के सरकारी / बैंक/ प्राइवेट /नौकरी/यात्रा/ ठहरना आदि सभी तरह के काम ठहर जाते है । इस आधार कार्ड को सुविधाजनक बनाने के लिए बाजार मे PVC कार्ड की शक्ल मे बनाए जा रहे है लेकिन आइडेंटिफिकेशन अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI)ने बाजार मे बनने वाले या बनाए जा रहै PVC कार्ड को अमान्य कर दिया है । अब UIDAI की ऑफिशियल( अधिकृत) बेवसाइड पर जाकर ही ऑर्डरदेकर आप अपना PVC कार्ड मंगवा सकते है ।

क्या है PVC कार्ड

पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा। UIDAI के मुताबिक, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं।

कैसे बनवा सकते हैं PVC आधार कार्ड

1– इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2– इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।

3– इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।

4– इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।

5– ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।

6– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।

7– सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।

8– इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन( भुगतान प्रक्रिया) पर क्लिक करना होगा।

9– इसके बाद आपको पेमेंट( भुगतान) पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

10– भुगतान पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

11- पूरी प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।

12- इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

3 फॉर्मेट में आता है आधार

आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट – आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। PVC कार्ड को पिछल साल लॉन्च किया गया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम