प्रोफेसर चेतन की ऊर्जा स्वराज यात्रा कल से 3 दिन भीलवाड़ा में

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । देश में सौर ऊर्जा के प्रति व्यापक समझ बनाने और प्रचार हेतु IIT प्रोफेसर चेतन सिंह सौलंकी द्वारा ऊर्जा स्वराज (energy swaraj )नाम से यात्रा निकाली जा रही है । यह कल सवेरे यह चित्तौड़ से भीलवाड़ा में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में प्रोफेसर सौलंकी सौलर बस लेकर चल रहे है । यात्रा लगभग दो लाख किलोमीटर की यात्रा 11 वर्ष में पूरी करेगी। इस दौरान वह पूरे समय बस के साथ ही रहेंगे । पर्यावरण संरक्षक महेश नवहाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की यात्रा मार्ग में प्रतिदिन प्रोफेसर चेतन विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में चेतना वार्ताओ को सम्बोधित कर रहे है । इस क्रम में कल संगम यूनिवर्सिटी में चेतना वार्ता का आयोजन होगा। भीलवाड़ा प्रवेश के पूर्व मेवाड यूनिवर्सिटी में इस प्रकार का कार्यक्रम किया गया।

अंचल यात्रा समन्वय महेश नवहाल ने बताया कि भीलवाड़ा में यह यात्रा कल से तीन दिन रहेगी इस दौरान जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम होंगे । इन तीन दिनों में कई स्वागत व अभिनन्दन समारोह भी होंगे । बस से ही प्रोफेसर सोलंकी वेबिनार के माध्यम से औद्योगिक संगठनों, कॉरपोरेट्स, व्यापारिक संगठनों, विश्वविद्यालयों में सौर उर्जा जागृति कर रहे है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम