भीलवाड़ा में निजी अस्पतालों ने बंद किया RGHS योजना में इलाज, राज्य कार्मिक परेशान, आक्रोश,ACS के नाम दिया ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ आखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा के बैनर तले राज्य कर्मचारियों को इलाज के लिए RGHS योजना से आ रही समस्याओं पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने विशिष्ठ शासन सचिव (वित्त) जयपुर को जिला कलक्टर भीलवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन भिजवाया। राज्य कर्मचारी महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने इन समस्याओं के बारे में बताया की राज्य सरकार द्वारा चलाई गई आर जी एच एस योजना मे समस्त राजकीय कर्मचारीयों को सम्मिलित किया गया है और साथ ही प्रत्येक कार्मिक के मासिक वेतन से नियमानुसार अंशदान अनवरत काटा जा रहा है।

भीलवाडा शहरी क्षेत्र मे संचालित कुछ निजी अस्पताल के डाक्टरो ने आर जी एच एस धारक का ईलाज करना बन्द कर दिया है, जिससे कार्मिको में रोष व्याप्त है, निजी अस्पताल राज्य सरकार की योजना में रोड़ा बन गए है वही दूसरी ओर राज्य कर्मियों के वेतन से RGHS योजना से कटौती निरन्तर जारी है । जिला मंत्री शिव सिंह चौहान ने बताया कि निजी अस्पताल के डाक्टरो द्वारा आर जी एच एस धारक राजकीय कार्मिक को चेकअप करने, जॉचे करने, व दवा खरीदने तक मे जटील व्यवस्था के चलते कार्मिक का सारा दिन अस्पताल मे ही व्यतित हो जाता है. मजबुरन कार्मिक को एक दिवस का अवकाश लेना पडता है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस कुमावत ने कहा कि आर जी एच एस धारक के लिये सभी अस्पताल में केवल एक ही विन्डो बना रखी होती है, जो वर्तमान परिपेक्ष में बहुत ही कम है। इस तरह की तीन विन्डो प्रत्येक अस्पताल में हो ताकि कार्मिक अस्पताल कार्य जल्दी ही निपटाकर अपने कार्यालय मे पहुच सके। राज्य कर्मियों ने उक्त समस्याओं से अति कलक्टर प्रशासन से भी चर्चा की भविष्य में समाधान की उम्मीद जताई।

प्रतिनिधिमंडल में ग्राम विकास अधिकारी संघ से पारस कुमावत, गिरदावर संघ से अरुण तिवाड़ी, शिवेंद्र पारीक, नल मजदूर फेडरेशन से कन्हैयालाल शर्मा, मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिऐसन से अंकित व्यास, वन विभाग से छोटू लाल कोली, कृषि पर्यवेक्षक संघ से सूरज माली, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) से ललित जोशी, आई टी से जितेंद्र जैन, दिनेश विश्नोई ओर पवन शर्मा, सुरेश कोली, राजेश मीणा, रामेश्वर गिरी, नाथू लाल गुर्जर, अमर सिंह भाटी, कमलेश सुधार, मोहम्मद यूनुस, अब्दुल रशीद राही, सुरेश हरिजन, अनीश राय आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम