जहाजपुर /उखण्ड क्षेत्र के पीपलून्द चौराहे के ईट भट्टे के पास शक्करगढ से जहाजपुर की ओर तेज गति से आ रही बस असंतुलित होकर पलट गई जिसमें 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल है।
सूचना मिलने पर जहाजपुर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची ओर 108 की मदद से सभी घायलों को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया सभी घायलों का उपचार जारी है।
इस घटना की जानकारी चलते ही बस में सवार घायलों के परिजन जहाजपुर हॉस्पिटल पहुंच अपने अपने परिजनों की कुशलक्षेम लेने गए से अस्पताल में काफी संख्या में की तादाद में लोग जमा हो गए।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्करगढ से जहाजपुर आ रही बस असंतुलित होकर पीपलून्द चौराहे के कुछ दूरी पर ईंट भट्टे के पास पलट गई जिसमें 1 दर्जन से अधिक महिला पुरुष व बच्चे घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य मे इलाज जारी है।
ज्यादा गंभीर होने पर कुछ मरीजों को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जहाजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और दुर्घटना में घायल हुए मरीजों की जानकारी ली।
इस हादसे में बद्रीलाल सेन, दिनेश पिता रतन लाल मीणा, चर्चा पत्नी दिनेश सोनी, हीरा देवी पत्नी भेरूलाल मीणा, राहुल पिता रमेश तेली, अनीता पत्नी महेंद्र कीर ,रमेश पिता माधव लाल मीणा, फारुख पिता शब्बीर मोहम्मद, अनिल पिता शंकर लाल मीणा, संजय पिता शंकर लाल मीणा, मंजू पत्नी रमेश तेली, हेमंत पिता तेजमल सेन, तेजमल पिता बद्री लाल सेन घायल हुए।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022