प्राइवेट स्कूलो का ऐलान जब तक फीस का समाधान नही ,नही भरेंगे बोर्ड परीक्षा फार्म

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति शाखा भीलवाडा के प्रदेश संयोजक व भीलवाडा जिला निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया व समिति के प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य रामेश्वर लाल धाकड़ तथा प्रदेश कानूनी सलाहकार शांतिलाल जैन के मुख्य आतिथ्य में प्रदेशाध्यक्ष हेमलता शर्मा द्वारा लिए निर्णय को समर्थन देते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में भी यूनियन ने कहा कि जब तक फीस के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता। कक्षा 1 से 12वीं तक की क्लासेज अन्य राज्यों की तरह फिजिकल संचालित नहीं हो जाती तब तक स्कूलें बोर्ड का फार्म भरने में असमर्थ है।

देवलिया ने बताया कि अब तक स्कूल एवं अभिभावकों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार आर्थिक भार वहन कर प्रदेश में 90 लाख बच्चों को आॅनलाईन पढ़ाई निरन्तर जारी रखंे। सभी खर्चें वहन किये कर्मचारियों ने स्कूलांे की आर्थिक हालात को मध्यनजर व वेतन के अभाव में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने स्कूलों में आने से साफ मना कर दिया, ऐसे में बिना कर्मचारियों के फार्म भरने का कार्य किया जाना संभव नहीं है। अभिभावक भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।

कानूनी सलाहकार शांतिलाल जैन ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अपनी नैतिकता दिखाते हुए विद्यार्थियों द्वारा लिया जाने वाला बोर्ड के फार्म का शुल्क माफ करें ताकि प्रदेश में अभिभावकांे को भी राहत प्रदान की जा सके।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि बोर्ड से व सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका समाधान करें, ताकि बोर्ड के फार्म भरने का कार्य सुचारू किया जा सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम