भीलवाड़ा/डाॅ.चेतन ठठेरा। ब्रह्ममंड मे काल सर्प दोष कै बीच देश के 5 राज्यो पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , गोवा और मणिपुर मे विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनितिक दलो की मतदाताओं को रिझाने की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है ।।
इसी राजनीतिक दगंल को लैकर राजस्थान के भीलवाडा जिले मे ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात कारोई के ज्योतिष डाॅ. गोपाल उपाध्याय पुत्र नानूराम उपाध्याय ने इन 5 राज्यो मे की दल की सरकार बनेगी ,कौनसा दल भारी पडेगा इसकी भविष्यवाणी की है ।आइए पढे ज्योतिष डाॅ. गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी ।।
ज्योतिष डाॅ. गोपाल उपाध्याय के अनुसार इन 5 राज्यो के विधानसभा चुनावो मे जहां पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का राजनैतिक कद बढेगा वही कांग्रेस भी उभरेगी ।
ज्योतिष डाॅ.उपाध्याय के अनुसार इन चुनावो पर राहु, केतु और शनि ग्रह का प्रभाव होगा इससे अनेक कद्दावर नेता दलबदल करेंगे इस दल बदल के कारण कई नेताओं की किस्मत तो चमक जाएगी और कई नेता गुमनामी में जाकर अपने भाग्य के साथ कुठाराघात करेंगे या यूं कहें अपने पैरों पर कुल्हाडी मारेंगे । इसी साथ ही इन चुनावों में नेताओं के द्वारा भाषा की मर्यादाओं को लांगते हुए निम्न स्तर की भाषा तक का उपयोग कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाएंगे। इन विधानसभा चुनाव में भाजपा हिचकोले खाते हुए संघर्ष के साथ विपक्षी पार्टियों पर भारी पड़ेगी।
ज्योतिष डॉ उपाध्याय के अनुसार उत्तर प्रदेश और गोवा में भाजपा जीत हासिल कर सत्ता पर काबिज होगी वहीं उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहेगी तथा पंजाब में कांग्रेश और आम आदमी पार्टी में मुकाबला होगा तरफ शिरोमणी अकाली गठबंधन और भाजपा अमरिंदर सिंह गठबंधन के बीच बहुगुणी मुकाबले से आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़े दल के रूप में जीतकर उतरेगी और पंजाब में गठबंधन की सरकार बनेगी डॉ उपाध्याय के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा हुए समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में बहू को अन्य मुकाबले में मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच होगा ।
पांच राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिलेगी आंकड़ा इस प्रकार
कुल सींटे — 403
भाजपा — 221 से 262 सींटे
सपा — 130 से 160 सींटे
बसपा– 10 से 16 सींटे
कांग्रेस– 04 से08 सींटे
अन्य— 05 से 07 सींटे
उत्तराखंड
कुल सींटे– 70
भाजपा— 32 से 39 सींटे
कांग्रेस– 29 से 35 सींटे
आप —- 01 से 03 सींटे
यहां जोड तोड की सरकार बनेगी
गोवा
कुल सींटे— 40
भाजपा — 18 से 25 सींटे
कांग्रेस– 05 से 09 सींटे
आप — 04 से 08 सींटे
यहां भाजपा के सरकार बनाने के योग बनते हैं लेकिन यदि भाजपा असमंजस और गफलत में रही तो इसका फायदा आप पार्टी कांग्रेस गठबंधन उठाने की कोशिश कर सकते हैं और सरकार बना सकते हैं।
मणिपुर
कुल सींटे– 60
भाजपा— 24 से 29 सींटे
कांग्रेस— 22 से 25 सींटे
अन्य दल–05 से 08 सींटे
यहां भी गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा तथा कांग्रेसी दोनों ही दल अपनी-अपनी जोर आजमाइश कर करामात दिखा सरकार बना सकती हैं।
पंजाब
कुल सींटे— 117
आप पार्टी– 50 से 55 सींटे
कांग्रेस— 35 से 40 सींटे
शिरोमणि अकाली दल– 18 से 24 सींटे
भाजपा गठबंधन– 05 से 08 सींटे
यहां भी सरकार गठबंधन की ही होगी
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022