भीलवाड़ा/ आईसीएआई ने (सीए) के ओल्ड( पुराने)/ न्यू सिलेबस फाइनल परीक्षा व फाउंडेशन का परिणाम हाल ही में दिल्ली में घोषित हुआ था जिसमें वस्त्रनगरी से आयुष पोरवाल ने 467 नंबर के साथ प्रथम, यस भंडारी ने 452 नंबर के साथ द्वितीय, वही पांच विषयों में इग्ज़ेम्शन के साथ मुदित डागा ने 447 के साथ तृतीय , चिराग चीपड़ 446 से चतुर्थ, क्रिशना नवाल 446 , ऋषभ कोठारी ने 438 नंबर के साथ 5 वी रैंक प्राप्त की।
हार नहीं माने प्रयास करते रहे — डागा
भीलवाड़ा निवासी मुदित डागा पुत्र नोरत मल डागा ने सीए फाइनल परीक्षा के दूसरे प्रयास में पाँच विषयों में इग्ज़ेम्शन के साथ 800 मे सें 447 अंक प्राप्त करें। मुदित ने बताया कि एक असफलता से निराश होकर बैठ जाना अनुचित है उसी असफलता से सीख कर आगे बढ़कर ही सफलता पाई जा सकती है।
मुदित ने जुलाई 2021 में अपने पहले प्रयास में असफलता का सामना किया जिसमें वह ऑडिट विषय में 27 अंक ही प्राप्त कर पाया ।
उसी असफलता को उसने अपना लक्ष्य बनाकर अपने दूसरे प्रयास में उसी विषय में 62 अंक प्राप्त किए। डागा बताता है कि वह अपने पहले प्रयास में असफल होकर निराश नहीं हुआ और उसी समर्पण के साथ रोज की 10 से 12 घंटे पढ़ाई को दिनचर्या बना लिया।