भीलवाड़ा/ जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के पोटंला गांव में जाटों का मोहल्ला स्थित एक मकान पर छापा मार कर ली गई तलाशी में पुलिस को मकान से लोहे के पलंग के अंदर रखें 500 , 200 और ₹100 की नोटों की गड्डियां मिली जिनकी गिनती करने पर 33 लाख 50 हजार रुपए निकाले इतनी बड़ी राशि देखकर एक बार तो पुलिस भी चौंक गई।
नगदी के बारे में पूछने पर मकान मालिक आरोपी बद्रीलाल पुत्र गोपी लाल जाट (62)कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। तलाशी के दौरान ही पुलिस को मकान से 118 किलो के करीब अफीम डोडा चूरा और डेढ़ किलो करीब अफीम भी मिली।
जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी जाट को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करती है