भीलवाड़ा/ शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप परअवैध रूप से मोबाइल बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा । सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस मेघा गोयल , थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा सहित प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुचीं ।
कई घण्टों की जांच के बाद पुलिस के हाथ खाली रहे । वहीं पुलिस द्वारा दीपावली और चुनाव के मध्यनजर रखते हुए कार्यवाही जारी रहेगी । इसके साथ कि पुलिस की इस कार्यवाही के चलते मोबाइल व्यापारियों में हड़कंप मच गया ।
प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने कहा कि थाना क्षेत्र के गांधीनगर में शनिमहाराज मंदिर क्षेत्र स्थित डिमांड मोबाइल नामक शॉप पर बिना बिल और अवैध रूप से मोबाइल की खरीद-फरोख्त की शिकायत मिली।
इस शिकायत पर प्रशिक्षु आरपीएस मेघा गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल शॉप पर जांच शुरु की।