अवैध बजरी पर पुलिस व प्रशासन ने की कार्रवाई, चार डपंर किए जब्त

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अवैध बजरी पर लगाम लगाते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आज क्षेत्र के आमल्दा गांव में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए बजरी के चार डंपर जब्त किए।

अवैध बजरी पर पुलिस व प्रशासन ने की कार्रवाई, चार डपंर किए जब्त

खजूरी नायब तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आमल्दा गांव में कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान चार डंपरों में अवैध बजरी पाई गई। जिनको शक्करगढ़ थाना को सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अमरगढ़ चौकी प्रभारी प्रभू सिंह, आमल्दा पटवारी गजेन्द्र सिंह मौजूद रहे