Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचंद पेसवानी) : भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाने के चमनपुरा (Chamanpura of Baneda police station) में विगत आधी रात को बोलेरो से आये आठ से दस हथियारबंद (Ten armed) लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा घरों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद करने के बाद एक भूखंड पर बनी चार दीवारी (Four walls) तोड़ दी।
इतना ही नहीं, विरोध में उतरे भूखंडस्वामी पर वार कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चमनपुरा के सत्यनारायण गुर्जर ने शुक्रवार को बताया कि चमनपुरा में उसकी 50 साल पुरानी पुश्तैनी जमीन है। मार्च महीने में उस पर चार दीवारी का निर्माण करवाया।
30 अक्टूबर को उसे बद्रीलाल सहित 4 लोगों ने जान मारने की धमकी दी। इसके बाद 31 अक्टूबर को देर रात एक बोलेरो (Bolero) से आठ से दस लोग वहां आये। इनके साथ जेसीबी भी थी।
इन लोगों ने उसके व आस-पास के करीब 15 घरों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद जेसीबी से भूखंड पर बनी चार दीवारी को तोड़ दिया।
उसने तोडफोड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने वार कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद जब पुलिस को फोन किया तो रात करीब पौने तीन बजे गश्ती दल वहां आया और मौका देखने के बाद शुक्रवार को सुबह बनेड़ा थाने आने को कहा।
सत्यनारायण का आरोप है कि आरोपियों ने आम रास्ते व चारागाह में अतिक्रमण कर रखा है। चारागाह भूमि पर पशुओं को चरने नहीं दिया जाता।
इसकी शिकायत पर भी कोई कारवाई न होने से उस पर जानलेवा हमला किया गया है।