पटवारी फिर से आंदोलन कि राह पर, उपखंड कार्यालय पर दिया धरना किया प्रदर्शन

Patwari again on the path of movement, protested at the subdivision office

जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर क्षेत्र के पटवारियों ने संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध उपखंड स्तर पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त पटवारियों ने भाग लिया।

पटवार संघ अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में आज पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी पटवारी लेफ्ट हो गए हैं। पटवारियों ने आज से ऑनलाइन कामकाज का भी बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा है कि एसडीएम कार्यालय पर 24 घंटे का धरना दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि पटवार संघ की मांगों को लेकर सरकार ने समझोता किया था लेकिन समझोता पत्र को लागू नहीं करने से पटवारी नाराज है। पटवारियों को सरकार की ओर से दो बार वार्ता के लिए भी बुलाया गया लेकिन सरकार के साथ वार्ता में मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी है जिसके चलते पटवारी फिर से आंदोलन कि राह अपनाते हुए धरना प्रदर्शन किया है।