पाठक और नराणीवाल के बीच मुकाबला, पाठक की जीत तय

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
भाजपा के राकेश पाठक और कांग्रेस के ओम नराणीवाल

Bhilwara News । भीलवाडा नगर परिषद में  अगला सभापति कौन होगा, किसका बोर्ड बनेगा करीब-करीब अब तय है । नगर परिषद में अगला बोर्ड भाजपा का बनने और शहर के नए मैयर राकेश पाठक के बनने की संभावनाएं पूरी तरह प्रबल हो गई है लेकिन जब तक सभापति का चुनाव नहीं हो जाता यह संभावना है । भाजपा की ओर से पाठक सभापति के दावेदार होंगे तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल के बीच टक्कर होगी ।

सभापति पद को लेकर कौन आमने सामने होगा अब यह तस्वीर साफ हो गई है भाजपा की ओर से काफी मंथन और रायशुमारी के बाद राकेश पाठक के नाम पर सहमति बन गई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से ओम नराणीवाल दावेदार होंगे दोनों ही दावेदार आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुभ मुहूर्त में अपना नाम दाखिल करेंगे ।

7 फरवरी को सभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है 70 सदस्य के परिषद बोर्ड में भाजपा के 31 पार्षद जीते हैं और कांग्रेस के 22 पार्षद तथा 17 अन्य है बहुमत के लिए 36 पार्षदों का होना किसी भी पार्टी के लिए जरूरी है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राकेश पाठक को भाजपा के पार्षदों के साथ साथ करीब 10 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन अंदरूनी खाने से मिल चुका है और इस तरह भा ज पा करीब 40 पार्षदों के साथ अपना बहुमत साबित कर परिषद में अपना बोर्ड बना लेगी और भीलवाड़ा में पहली बार शहर के प्रथम नागरिक के पद पर ब्राह्मण समाज का युवा ऊर्जावान राकेश पाठक सभापति होगा इसमें कोई संशय से नहीं है लेकिन यह सारी तस्वीर 7 फरवरी को मतदान के बाद साफ हो पाएगी।

सभापति पद के दोनो ही दलो के प्रत्याशी भाजपा के राकेश पाठक और कांग्रेस के ओम नराणीवाल ने अपने-अपने प्रस्तावको के साथ नामाकंप भरे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम