पंचमुखी का मामला- ले -आउट खारिज, सत्य और भक्तों की जीत,भू माफियाओं की योजना पर लगा ब्रेक 

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर में पंचमुखी दरबार के पीछे सड़क पर अतिक्रमण कर भूमाफिया द्वारा काटे जा रहे भूखंड के मामले में नगर विकास न्यास ने आज एक आदेश जारी कर भू माफिया के लेआउट प्लान को खारिज कर दिया है यूआईटी द्वारा प्लान खारिज करने के साथ ही भू माफिया फिलहाल नया प्लान नहीं बनाता तब तक भूखंड काटने और पट्टे जारी करने पर रोक लग गई है और उसकी योजना पर ब्रेक लग गया है यूआईटी के इस आदेश से पंचमुखी दरबार के भक्तों श्रद्धालुओं की बड़ी जीत हुई है 

यूआईटी सचिव अजय कुमार आर्य ने आज एक आदेश क्रमांक/ मानचित्र/ संस्था/ 2022/ 2229-32 दिनांक 29/08/2022 जारी कर हीरालाल पुत्र श्री देव लाल जाट निवासी ए -16 मेहताब की ताल के पास जुनावास भीलवाड़ा को सूचित करते हुए आदेश दिया कि राजस्व ग्राम भीलवाड़ा की आराजी संख्या 1617, 1619, 1620,1621, 1622 रकबा 1.1254 हेक्टेयर का आवासीय प्रयोजनार्थ लेआउट प्लान दिनांक 510 2021 को न्यास द्वारा अनुमोदित किया गया था ।

उक्त योजना प्लान में तिलक नगर योजना को 120 सीट सड़क से पंचमुखी दरबार की बाउंड्री की सहारे सहारे 60 फीट सड़क दर्शाई गई है जिसे आप द्वारा प्रस्तुत आवासीय ले आउट प्लान में नहीं डरता कर उसके स्थान पर आवासीय भूखंड पार्क कोसी है वह 30 फीट की सड़क दर्शाई गई है जो कि नियमानुसार नहीं है तथा प्रश्न कटारा जी के अनुमोदित लेआउट प्लान दर्शित सड़कों की चौड़ाई से मौके पर निर्मित सड़कों की चौड़ाई कम उपलब्ध होती है जो लेआउट प्लान अनुमोदन की शर्तों की अवहेलना है ।

 

हीरालाल जाट को जारी इस आदेश में बताया गया कि आप द्वारा प्रस्तुत लेआउट प्लान में तथ्यों को छुपा कर न्यास में गलत लेआउट प्लान प्रस्तुत किया गया जो न्याय उचित नहीं है तथा आप द्वारा प्रस्तुत प्रारूप -2 नियम -4(1) मैं प्रस्तुत शपथ पत्र में अंकित तथ्यों के विपरीत है आप द्वारा प्रस्तुत प्रारूप-3 नियम-4(1) मैं शक्ति पूर्ति बंद पत्र बिंदु संख्या तीन के अनुसार स्थानीय प्राधिकारी को आवेदक की ओर से किसी शर्त नियम या आदेश के भंग करने पर आवेदक की स्कीम को निरस्त करने और अनुज्ञा को प्रत्याहृत करने का अधिकार है तथा आवेदक की प्रक्रिया में किसी को कार्य किसी धन्य हनी के लिए डाई स्वयं होगा तो सकते पूर्ति बंद पत्र प्रस्तुत किया है।

न्यास स्तर पर गठित लेआउट प्लान समिति की बैठक संख्या 166 दिनांक 29 मार्च 2022 को समिति द्वारा उपरोक्त तथ्यों के आधार पर लिए गए निर्णय अनुसार प्रश्न पत्र भूमि राजस्व ग्राम भीलवाड़ा की आरती संख्या 1617, 1619, 1620, 1621, 1622 रकबा 1.1254 एक्टर पर दिनांक 14 2021 को अनुमोदित लेआउट प्लान को निरस्त किया जाता है साथ ही तिलक नगर योजना के सेक्टर 12 की दिनांक 19 मार्च 2003 को अनुमोदित लेआउट प्लान के अनुसार नवीन आवाज से लेआउट प्लान सम्मिलित किए जाने के लिए हीरा लाल जाट स्वतंत्र है। 

 

इस आदेश के बाद अब उक्त जगह भूमाफिया 60 फीट रोड छोड़कर नया लेआउट प्लान देने के बाद ही भूखंड काटकर बेच सकेंगे और उन पर पट्टे बनवा सकेंगे जब तक नया लेआउट प्लान नहीं बन जाता था 2 फीट और छोड़कर तब तक भूखंड के पट्टे जारी नहीं किए जा सकते।

 

कलेक्टर आशीष मोदी ने दिखाई थी गंभीरता

 

विदित है कि इस मामले में पंचमुखी दरबार के महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी और हरी सेवा धाम की महामंडलेश्वर हंसाराम व अन्य संतगणो और पंचमुखी दरबार के भक्त तथा श्रद्धालुओं ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था और महंत त्यागी लक्ष्मण दास जी ने चेतावनी दी थी कि अगर 60 फिट रोड नहीं छोड़ी गई और उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे तथा कलेक्टर के बाहर आनंद जल त्याग कर प्राण त्याग देंगे इस पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल न्यास के अधिकारियों को मामले की जांच करवाकर से शिकायत सही पाए जाने पर लेआउट प्लान को निरस्त करने जैसा बड़ा कदम उठाया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम