पंचायत चुनाव– भीलवाड़ा में जिला परिषद पर फिर भाजपा का कब्जा खिला कमल, कांग्रेस को झटका

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News। पंचायत राज चुनाव में आज हुई जिला परिषद सदस्यों की मतगणना में भाजपा ने सत्ता पक्ष कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए 37 सीटों में से 24 सीटों पर कब्जा कर जिला परिषद का पूर्ण बहुमत एक बार फिर हासिल कर लिया है और इसे यू कहीं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भाजपा ने जिला परिषद पर अपना कब्जा बरकरार बनाए रखा है।

जिले में राजस्थान की सरकार पार्थ जिला परिषद सदस्य के लिए वह चुनाव के बाद आज हुई मतगणना में भाजपा ने एक बार फिर सत्तापक्ष कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए 37 सीटों में से 24 सीटों पर कब्जा किया जबकि कांग्रेस को 13 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है इस तरह पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा ने जिला परिषद पर एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा है अब जिला प्रमुख के लिए होने वाले चुनाव में आरक्षण लॉटरी के तहत वार्ड नंबर 28 से विजय भाजपा की मीरा देवी नई जिला प्रमुख चुनी जाएगी एक मात्र औपचारिकता है वहीं उप जिला प्रमुख भी भाजपा का ही बनना तय है इस परिणाम के आते ही भाजपा ने अपने विजय प्रत्याशियों की बाड़े बंदी करते हुए एकजुट कर लिया है तो वही कांग्रेसमें भी अपने प्रत्याशियों को की बाड़े बंदी कर दी है ।

10 को प्रमुख का चुनाव

जिला प्रमुख के लिए 10 तारीख को जीते गए जिला परिषद सदस्य मतदान कर नया जिला प्रमुख चुनेंगे भाजपा की ओर से पूर्ण बहुमत होने के कारण मीरा देवी भील का जिला प्रमुख बनना लगभग तय है

जिला परिषद चुनाव परिणाम

वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस श्यामा मीणा,
18 से कांग्रेस अंकित तिवारी
06 पर कांग्रेस की मीनाक्षी मीणा जीती
01 से भाजपा शांता गुर्जर,
02 में भाजपा पारस मल,
31 से भाजपा रामपाल खटीक,
30 से भाजपा की मीनाक्षी पारासर,
03 से भाजपा मिठुदेवी बैरवा,
34 से भाजपा सुंदरलाल मेघवाल,
27 से भाजपा शिवराज कुमावत,
28 से भाजपा मीरा देवी भील,
29 से भाजपा बाबुलाल,
07 से कांग्रेस कंकु देवी कुमावत,
08 से भाजपा बरजी बाई,
20 से कांग्रेस रामु कंवर,
11, 19 और 35 कांग्रेस के निर्विरोध,
36 में भाजपा अशोक कुमार तलाइच,
37 में भाजपा की आशा खटीक,
09 में भाजपा बलवीर सिंह,
10 में भाजपा शारदा पूर्बिया,
32 में भाजपा शंकर,
05 में भाजपा नंदलाल गुर्जर,
12 में भाजपा सुशीला देवी,
33 में भाजपा सुनीता,
13 में कांग्रेस जसवंत सिंह
22 में कांग्रेस शान्ता देवी
21 में भाजपा प्रह्लाद
23 में कांग्रेस साँवरिया धाकड़
04 में कांग्रेस हर्षिता पहाड़िया
14 में भाजपा शिलादेवी जाट
25 में भाजपा शंकरलाल गुर्जर
15 में भाजपा हरिलाल जाट
16 में भाजपा भेरी तेली
26 में भाजपा भवर लाल गुर्जर
24 में कांग्रेस गरिमा जोशी

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम