Bhilwara News /Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी): भीलवाड़ा जिले के रायला थाना (Raila police station)अंतर्गत सरेरी व कुंडिया मार्ग पर पिकअप (pick up) व बाइक (Bike) भिड़ंत में युवक की मौत (death) हो गयी है।
बाइक सवार सदीक मोहम्मद पुत्र चांद मोहम्मद मंसूरी निवासी उम्र 32 वर्ष
विजयपुरा (Vijaypur) अपने घर से संगम फैक्ट्री (Sangam Factory)के लिए मजदूरी के लिए निकला था।
इस दौरान कुंडिया के पास ही सरेरी से कुंडिया आ रही पिकअप व बाइक मे
आपस में भिड़ंत होने से सद्दीक मोहम्मद मंसूरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आसपास के ग्रामीणों को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शव को रायला चिकित्सालय में पहुंचाया।
रायला पुलिस को सूचना मिलने पर रायला के एएसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा। पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।