Bhilwara News/ विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की समय अवधि अब मात्र एक दिन बची है लेकिन सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भीलवाड़ा जिले की दो विधानसभा सीटों पर अभी तक भी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है एसएमएस आमजन में चर्चा है कि आखिर कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने में इतना क्यों देरी कर रही है क्या कांग्रेस को इन दोनों विधानसभा सीटों पर उचित प्रत्याशी नहीं मिल रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणभेरी बच्चों की है और अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और नामांकन भरने की अंतिम तारीख भी अब मात्र एक दिन बची है नामांकन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है लेकिन आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा आरक्षित और भीलवाड़ा शहरी विधानसभा सीट से अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं कर पाई है ।
जबकि दूसरी ओर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और इन प्रत्याशियों ने नामांकन तक दाखिल करती हैं भीलवाड़ा और शाहपुरा आरक्षित विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं करने से जहां एक और कांग्रेस में संख्या की स्थिति बनी हुई है और सभी दावेदार अपने आप को प्रत्याशी मान रहे हैं ।
जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि हमने प्रदेश में और भीलवाड़ा जिले में खूब विकास किया है तथा जनता का सरकार के प्रति कोई आक्रोश नहीं है और जनता में सत्ता विरोधी नहर भी नहीं है उसके बाद भी आखिर कांग्रेस क्यों भीलवाड़ा शहर और शाहपुरा आरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है।