
भीलवाड़ा / श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान 31 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी के दिन प्रातः 9:15 बजे अपना घर वृद्ध आश्रम आर सी व्यास कॉलोनी में गणपति की मूर्तियां वितरित की जाएगी विगत 29 वर्षों से भीलवाड़ा जिले में मनाया जा रहा *गणेश महोत्सव* की समरसता 31 अगस्त बुधवार से प्रारंभ होगी
इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार को होने से इसका महत्व काफी बढ़ गया है समिति द्वारा तैयार करवाई गई गणपति की मूर्तियां 5 जिलों में वितरण की जाएगी।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन होगा 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन किए जाएंगे गणेश महोत्सव मनाने के लिए गणेश आयोजन समितिया, मोहल्ला, कॉलोनी ,सोसाइटी, व्यक्तिगत घरों व प्रतिष्ठानों पर गणपति की मूर्ति लगाने के लिए, गणपति की मूर्तियो का पूर्व पंजीयन करवाना होगा बुक की हुई प्रतिमाओं को गणेश चतुर्थी के दिन वितरित कि जाएगी।
गणेश महोत्सव की समरसता में सभी धर्मों का समावेश होता है सांप्रदायिक सौहार्द से ओतप्रोत महोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा बाल गंगाधर तिलक द्वारा सभी समाजों को एक मंच पर लाने के लिए यह उत्सव 1893 में शुरू किया था।
समिति द्वारा इंदौर से बुलाए 7 मूर्तिकारो द्वारा 700 छोटी व बड़ी जूट,चिकनी मिट्टी व प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित नेचुरल कलर से गणपति की मूर्तियां तैयार करवाई गई है समिति ने 300 बड़ी 5 फीट की व 400 छोटी एक, सवा फिट की घरों व प्रतिष्ठानों पर लगाने के लिए मूर्तियां तैयार करवाई है।
समिति के सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में पंजीयन करवाई गई मूर्ति ही समिति द्वारा संस्था को दी जाएगी गणपति की मूर्तियों का पंजीयन अपना घर वृद्धाश्रम आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा में किया जा रहा हे।