अधिकारी सतर्कता के साथ करे कामः-एसडीएम ओमप्रभा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / पंचायत समिति सुवाणा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा एंव हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती अंशुल आमेरिया ने सभी उपखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून में पूरी सतर्कता के साथ कार्य करे।

बैठक में सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की गई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांदा में मुख्य सड़क से कांदा रोड पर बहुत खड्डे हो रहे है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस कार्य को अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ‘‘हर घर झण्डा कार्यक्रम‘‘ में सभी विभाग मिलकर कार्य करे साथ ही पौधरोपण करे। विकास अधिकारी  गोपाल टेलर ने अमृत सरोवर, पंचशाला, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

उपखंड अधिकारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम 15 अगस्त के लिए कार्य योजना बनाई । बैठक में सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र में एक दिन में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया ।

बैठक में सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री गोपाल टेलर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम