अब सरकारी स्कूलों में दूध वितरण व्यवस्था  में आंशिक बदलाव

जयपुर/ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 8 तक के बच्चों को दूध वितरण किया जा रहा है दूध वितरण की व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 29 नवंबर को सभी सरकारी स्कूलों मैं कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बाल गोपाल योजना कहते हैं।

दूध रिटर्न की शुरुआत की थी और सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को दूध वितरण किया जा रहा है लेकिन अब इसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

मिड डे मील आयुक्त डॉक्टर मोहन लाल यादव ने इस संबंध में नए आदेश जारी किए हैं । आयुक्त के डॉक्टर एम एल यादव ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से छात्रों के वैक्सीनेशन और आयरन फोलिक एसिड टेबलेट दी जाती है।

इस वजह से दूध देने के दिन में बदलाव किया गया है। राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के 60 लाख बच्चों को मिड डे मील के साथ मिल्क पाउडर से बने दूध उपलब्ध कराया जा रहा है।

योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों की ओर से पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। 

विदित है की योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन, 4 दिन, 5 दिन और फिर 6 दिन करने की कोशिश किए जाने की भी बात कही थी। हालांकि इसमें उन्होंने भामाशाह से सहयोग की अपेक्षा जताई थी।