चिरंजीवी योजना का नही मिल रहा लाभ,6 माह से रहे भटक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

शाहपुरा/फूलियाकलां(किशन वैष्णव)राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए 6 महीने से पीड़ित दरबदर भटक रहा है ऑफिस ऑफिस न्याय की गुहार लगा रहा है पर सरकारी मुलाजिमों ने एक नही सुनी,जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के रविशंकर सोनी द्वारा चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने पर भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी के सामने न्याय की गुहार लगाई और बताया कि भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दे रहा है।

जानकारी के अनुसार शाहपुरा उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करने कलेक्टर आशीष मोदी पहुंचे और निकलते समय कलेक्टर आशीष मोदी को परिवादी रविशंकर सोनी ने बताया कि पिछले 6 महीने से चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए भटक रहा है ।

लेकिन उसे राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिरंजी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल उसे चिरंजी योजना का लाभ नहीं दे रहा है परिवादी रविशंकर सोनी ने कलेक्टर आशीष मोदी को बताया कि उसे राशन के गेहूं मिलते हैं उसके पास जन आधार कार्ड है।

इसके बावजूद भी उसे चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ।स्वास्तिक हॉस्पिटल ने भर्ती के समय साइन करा कर उसे आधार बना लिया और चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दे रहा है कलेक्टर आशीष मोदी ने शाहपुरा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार नारायण जीनगर एवं कार्यरत कर्मचारी संजय मीणा को आदेशित कर जन आधार कार्ड के आधार पर मालूम करने को कहा कि अपने आंकड़ों के आधार पर पता करेगी परिवादी को गेहूं मिल रहे हैं या नहीं मिल रहे हैं जांच कर रिपोर्ट करें और अस्पताल पर कार्यवाही करें और परिवादी को राहत प्रदान करावे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम